सूबे के हर जिले में नियुक्त होंगे डॉक्टर एवं पारा मेडिकल स्टाफ, वाॅक-इन-इंटरव्यू प्रक्रिया से होगा चयन

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों की नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि कि वाक-इन-इंटरव्यू प्रक्रिया के माध्यम से हर जिले में आवश्यकतानुसार चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ के खाली पदों पर अस्थायी नियुक्ति भी की जाये. गौरतलब है कि शनिवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी. इसमें यह निर्णय लिया गया कि चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जायेगी.

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार के अलावा स्वास्थ्य विभाग-सह-आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

वहीं, सीएम ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि कोरोना से उत्पन्न समय में स्वास्थ्यकर्मी जिस प्रतिबद्धता के साथ सेवा देकर लोगों की जान बचा रहे हैं. उनके लिए वे अभिवादन के पात्र हैं. यह जरूरी है कि हम सब विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाये रखें और डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को वह सम्मानप्रदान करें, जिसके वे हकदार हैं.


इसके अलावा सीएम बिहार की जनता से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा, कोरोना के कारण हमलोग मानवता पर आये अब तक के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रहे है. इससे उबरने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जरूरी उपाय कर रही है. इस जंग में आप सभी का सहयोग जरूरी है. कृपया जागरूक और सतर्क रहें, सकारात्मक सोच रखें, डॉक्टरों की सलाह और गाइडलाइंस का पालन करें.

Share This Article