News PR Live
आवाज जनता की

आखिर क्यों मिली विधानसभा चुनाव में RJD को हार, क्या है कारण, हो सकता है बड़ा खुलासा

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल आज समीक्षा करेगी. पटना में राजद की समीक्षा बैठक बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुलाई है. दिन के 11 बजे से आयोजित होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में तेजस्वी यादव समेत पार्टी के सभी वरीय नेता मौजूद रहेंगे. इस दौरान इस बैठक में विधानसभा चुनाव में जीतने और हारने वाले सभी उम्मीदवारों के अलावा सभी जिला के अध्यक्षों को भी बुलाया गया है ताकि हार और जीत पर सही रूप से मंथन किया जा सके.

- Sponsored -

- Sponsored -

राष्ट्रीय जनता दल की अहम बैठक लालू-राबड़ी आवास के बजाय पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है, जहां पार्टी के वरीय नेता हार-जीत की समीक्षा के बाद आगे की रूपरेखा भी तैयार करेंगे. माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में पार्टी देश में चल रहे किसान आंदोलन समेत बिहार के अन्य मुद्दों को लेकर भी अपना आगे का रुख साफ करेगी.

इस बैठक में तेजस्वी यादव पर सबकी निगाहें टिकी हैं क्योंकि वह हाल में ही अपने पिता और चारा घोटाले से जुड़े मामले में रांची जेल में बंद लालू प्रसाद यादव से मिलकर आए हैं, ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के दौरान तेजस्वी यादव अपने पिता द्वारा दिए गए मैसेज को भी कार्यकर्ताओं और नेताओं तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.