NEWSPR डेस्क। शर्म करो! पीएमसीएच प्रसाशन बिहार के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में अब शव पर भी दलाली हो रही है। यहां कोरोना से मरने वालों के शव का चेहरा दिखाने का चार्ज 1000 रुपए और घर ले जाने का 10 हजार रुपए दलाल मांग रहे हैं। NEWSPR की पड़ताल में दलालों का पूरा खेल बेनकाब हो गया। NEWSPR ने बेगूसराय की मृतक मीना देवी के दामाद टुनटुन साव से बात की तो उसने दलालों से हुई सारी बातों के बारे में बता दिया।
उन्होंने कहा कि अस्पताल से पहले दलालों ने फोन कर बुला लिया। इसके बाद पटना मेडिकल कॉलेज में सौदेबाजी होने लगी। टुनटुन साव ने बताया कि दोपहर 3 बजे का वक्त था। मीना देवी की लाश को दिखाने के लिए दलाल उसके परिजनों पर पैसे देने का दबाव बना रहे थे। करीब 15 मिनट तक मोलभाव होता रहा।
अंत में 1000 रुपए पर बात फाइनल हुई। दलालों ने एक हजार लेकर मीना देवी का चेहरा परिवार वालों को दिखाया। इसके बाद शव को घर लेकर जाने का लालच देकर 10 हजार रुपए की डिमांड की गई। दलालों ने कहा कि लाश का अंतिम संस्कार आप घर ले जाकर कर सकते हैं। हम लोग भी तैयार हो गए, लेकिन बाद में दलालों ने कहा कि 10 हजार में पटना में ही अच्छे तरीके से अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा।
पटना मेडिकल कॉलेज में जिस संक्रमित को जिंदा में मरा बताकर दूसरे की डेड बॉडी दी गई थी, इस मामले में भी 1000 देकर मुंह देखने से पूरा खुलासा हुआ था। उस मामले में चुन्नू के भाई मनीष ने बताया कि घटना का खुलासा उस दिन नहीं हो पाता, अगर दलालों को एक हजार देकर मुंह नहीं देखा होता। दलाल मौत की सूचना के बाद ही पैसा वसूलने में लग गए थे। पहले मुंह दिखाने के लिए एक हजार रुपया मांग और फिर अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार की डिमांड की, लेकिन मुंह दिखाई में ही पूरा पोल खुल गया था।
अस्पतालों में दलालों की सेटिंग है। वह कैंपस में ही घूमते रहते हैं और ऐसे मरीजों के परिजनों का नंबर जुगाड़ कर लेते हैं, जिनकी हालत गंभीर होती है। मौत की सूचना मिलने के बाद ही वह संबंधित परिजनों को फोन करते हैं और शव पर सौदेबाजी शुरू हो जाती है। PMCH से लेकर NMCH, IGIMS और AIMS तक इनका नेटवर्क फैला है। प्राइवेट अस्पतालों में भी इनकी पकड़ है, मौत की सूचना मिलते ही दलालों का नेटवर्क एक्टिव हो जाता है।
कोरोना से मौत के बाद परिवार वालों को सिस्टम मार रहा है। मुंह दिखाई से लेकर अंतिम संस्कार तक का रेट फिक्स है। अस्पतालों में दलालों की सेटिंग से हर लाश पर सौदा होता है। मौत के पटना मेडिकल कॉलेज से लेकर शहर के सभी हॉस्पिटल में एक जैसा हाल है। यहां मौत के बाद लाश पर बोली लगाने वाले दलालों के नेटवर्क में एम्बुलेंस चालक भी शामिल हैं।
पटना से विक्रांत की खास रिपोर्ट…