NEWSPR DESK– मुंबई कांदीवली पुलिस ने 2 लोगो को बिहार से गिरफ्तार किया है जो एक बीमार सीनियर सिटीजन के घर नौकर का काम करते थे.दोनों नौकरों पर आरोप है कि नौकरी के दौरान दोनों ने मिलकर घर मे रखे सोने चांदी के अलावा कॅश पैसे लेकर मुंबई से फरार हो गए.कंदीवाली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से सोना और कॅश बरामद किया है.
कांदीवली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बाबा साहेब सालुंखे के अनुसार कांदीवली पुलिस स्टेशन की हद में विश्व मिलन सोसाइटी में रहने वाले नवीनचंद्र मिस्ट्री (74) सीनियर सिटीजन है. वह गंभीर बीमारी से ग्रसित है. उनकी एक बेटी दर्शनी सोलंकी है जो अंधेरी में जॉब करती है.पिता की देख रेख के लिए दर्शनी ने श्याम सुंदर रामबाबू यादव (28) को पिता की देखरेख के लिए रखा था. लेकिन 15 अप्रैल को श्याम सुंदर के भाई की शादी तय होने के बाद श्याम सुंदर अपने गॉव जाने से पहले पिता की देखरेख के लिए अपने करीबी दोस्त अनिल यादव (24) को काम पर लगाकर गॉव चला गया.
करीब 13 दिन बाद जब अनिल यादव की बीमार पत्नी को कोरोना से मौत की खबर सामने आई तो अनिल ने मालिक को पत्नी की मौत का कारण बताकर गॉव जाने की परमिशन मांगा. लेकिन बीमार नवीन चंद्र मिस्त्री ने अनिल को गॉव जाने से मना करने लगे.बीबी की मौत से आहत और आखिरी मुलाकात की ललक में अनिल ने 28 अप्रैल को मालिक के घर मे रखे 7 लाख 50 हजार के करीब सोना और 40 हजार कॅश लेकर बिना बताए गॉव भाग गया.
1 मई को जब बेटी दर्शनी सोलंकी घर वापस आई तो देखा कि घर का कपाट दरवाजा सब खुला हुआ है और घर मे रखे 7 लाख 50 हजार के सोना चांदी ज्वैलरी और 40 हजार कॅश गायब है.
बेटी दर्शनी की शिकायत के बाद कंदीवाली पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर हरकत में आई. कंदीवाली पुलिस स्टेशन में एपीआई सुर्या पवार और उनकी टीम श्याम सुंदर और अनिल की तलाश करते हुए बिहार दरभंगा से श्याम सुंदर और अनिल यादव को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 तोला सोना और 3 हजार कॅश बरामद किया गया है. फिलहाल श्याम और अनिल दोनों पुलिस की गिरफ्त में है।