BREAKING- दिल्ली में फिर बढ़ाया गया 7 दिनों का लॉकडाउन, कल से नहीं चलेगी मेट्रो सख्ती बढ़ाया गया, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

Rajan Singh

NEWSPR DESK- दिल्ली में कोरोना का कहार अभी कम नहीं हुआ है ऐसी स्थिति में दिल्ली में महामारी की स्थिति बनी हुई है दिल्ली में रोजाना 300 से 400 लोग अपनी जान गवा रहे हैं ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है इस लॉकडाउन के दौरान दिल्ली मेट्रो सेवाएं बंद रहेगी.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ऐलान किया है कि दिल्ली में 7 दिनों का लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है इस दौरान दिल्ली मेट्रो सेवा सेवाएं निलंबित रहेगी सीएम ने बताया कि इस लॉकडाउन में सख्ती रहेगी केजरीवाल ने कहा कि अभी ढिलाई देने का समय नहीं है अगर दिया तो फिर हालात खराब होंगे इसलिए लॉकडाउन अगले सप्ताह तक के लिए बढ़ा दिया गया है आपको बता दें कि दिल्ली में लागू लॉकडाउन के अभी अगले सोमवार 17 मई के सुबह 5:00 बजे तक बढ़ाई गई है.

ई- पास रहने पर ऑक्सीजन सिलेंडर भराने के लिए जा सकते हैं:

होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं मरीजों को अगर ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ती है तो उन्हें इधर-उधर भागने की जरूरत नहीं है सरकार ऐसे मरीजों के लिए ऑनलाइन टाइम स्लॉट बुक कर के ही पास जारी करने का निर्देश दिया है ताकि मरीजों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसकी शुरुआत नए पोर्टल पर किया है www.oxygen.jantasamvad.org की शुरुआत की गई है जल्द ही इस पर बुकिंग भी शुरू की जाएगी फिलहाल इस पोर्टल पर जिला वार बनाए गए केंद्रीय ऑक्सीजन पुल की गूगल मैप लोकेशन उपलब्ध है जिसमें कुल अब तक 12 सौं सिलेंडर सरकार के पास स्टॉक में उपलब्ध है.

Share This Article