NEWSPR Desk, Patna : राज्य में मुख्य विपक्षी दल का दर्जा प्राप्त करने के बाद अब भाजपा को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ka चयन करना है। बंगाल के सियासत में पहली बार बीजेपी 3 सीटों से बढ़कर 77 सीटों पर पहुंची है और मुख्य विपक्षी दल बन गई है। इस पद के लिए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मात देने वाले शुभेन्दु अधिकारी के नाम उभर कर आ रहे हैं।
बीजेपी नेबंगाल में अपना विधायक दल का नेता चुनने के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई, अब ये दोनों केंद्रीय नेता जल्द ही बंगाल का दौरा कर नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक कर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का चुनाव करेंगे।
भाजपा के बड़े नेताओं का कहना है कि भले ही भाजपा सत्ता में नहीं आ सकी, लेकिन मुख्य विपक्षी दल का दर्जा प्राप्त किया है। इस लिए किसी ऐसे नेता को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए, जिसके DNA में भाजपा हो और आने वाले दिनों में जिसके नेतृत्व में बंगाल में आंदोलन संगठित हो सके। इस बारे में पूछे जाने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष कहते है कि अभी इस बारे में कोई बात नहीं हुई है। पार्टी के भीतर बातचीत कर इस बारे में फैसला लिया जाएगा।