NEWSPR Desk, Patna : राज्य में 9 मई से 18 से 45 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। सभी वैक्सीनेशन सेन्टर पर लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है। इस वजह से शहर में 18 से 45 वर्ष के लोगों का टीकाकरण के लिए 5 नए सेंटर बनाए गए हैं। हर सेंटर पर अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो वैक्सिनेशन के बाद लोगों से फीडबैक लेंगे। उस फीडबैक के आधार पर व्यवस्था में परिवर्तन किया जाएगा।
ए एन कॉलेज, पटना सेंट्रल स्कूल (दानापुर, कंकड़बाग, शेखपुरा) और रामदेव महतो सामुदायिक भवन पटना सिटी में मेगा वैक्सीनेशन की तैयारी की गई है। मंगलवार को DM ने निरीक्षण के दौरान पूरी व्यवस्था खुद देखी।
पटना के DM डॉ चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि 5 नए सेंटर से 18+ वालों के वैक्सीनेशन में काफी तेजी आएगी। विशेष टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए, 18-45 वर्ष के व्यक्तियों के लिए स्थापित यह 5 वृहद एवं विशेष टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। यहां लोगों से फीडबैक लिया जाएगा, जिससे भविष्य में सुविधाओं को लेकर और बदलाव किया जा सके। DM ने अधिकारियों के साथ इसका निरीक्षण भी किया।