NEWSPR Desk, Patna : बंगाल चुनाव में इलेक्शन ऑब्जर्वर के रुप में भेजे गए IAS रामेश्वर पांडेय का कोरोना से निधन हो गया है। एक निजी अस्पताल में मंगलवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली। बंगाल चुनाव से लौटने के बाद से ही उनकी तबियत ख़राब चल रही थी। कोविड टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। संक्रमित होने के बाद उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था।
IAS रामेश्वर पांडेय, खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक थे। पश्चिम बंगाल में उन्हें चुनाव के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया था। कोरोना पॉजिटिव होने पर वो घर में ही आइसोलेट होकर इलाज करा रहे थे। लेकिन सोमवार को ऑक्सीजन लेवल काफी कम होने पर योगीपुर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वहीं, कोरोना के कारण रिटायर्ड IAS कुंवर जंग बहादुर का भी निधन हो गया है। वे 2000 बैच के थे। 2016 में सहरसा के कमिश्नर पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वहीं वे अरवल के डीएम भी रह चुके थे। बीते 10 दिनों से वे AIIMS में भर्ती थे और आखिरकार कोरोना से जंग वे हार गए।