स्पेशल ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्कः चार माह बाद भारतीय रेलवे की सीमित ट्रेनों में भी तत्काल रिजर्वेशन की बुकिंग चालू हो गई है। फिलहाल ट्रैक पर केवल 230 ट्रेनों का ही संचालन हो पा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों में ससे इमरजेंसी में यात्रा करने वालों लाभ मिलेगा। इससे पहले रेलवे सिर्फ रिजर्वेशन से ही टिकट कटाने की सुविधा दे रहा था।

12 अगस्त तक सामान्य संचालन पर रोक

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण और यात्रियों की कमी को देखते हुए ट्रेनों का सामान्य संचालन 12 अगस्त तक पहले ही रोक दिया गया है। भारतीय रेलवे ने स्पष्ट कहा है कि ट्रेनों का संचालन गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह के बाद ही सामान्य हो सकेगा। यात्रियों की बढ़ती मांग के बाद इस पर विचार किया जा सकता है।

ट्रेन कैंसिल होने पर मिलेगा रिफंड

बता दें कि ट्रेनों के रेलवे द्वारा रद किए जाने की सूरत में यात्रियों को पूरा पैसा रेलवे द्वारा रिफंड किया जाएगा। साथ ही 15 अगस्त से पहले तक जिन्होंने ट्रेनों में टिकट बुकिंग कराई थी। उन्हें भी पूरा पैसा रेलवे द्वारा रिफंड किया जाएगा।

तत्काल बुकिंग के लिए यह होता है समय

इस श्रेणी में टिकटों की बिक्री 24 घंटे पहले ही शुरु की जाती है। तत्काल कोटे में एसी क्लास के लिए टिकटों की बुकिंग सुबह 10 बजे से जबकि स्लीपर क्लास के लिए 11 बजे खुलती है। फिलहाल तत्काल टिकटों की बुकिंग 30 राजधानी स्पेशल ट्रेनों और 200 सामान्य स्पेशल ट्रेनों के लिए कराया जा सकता है। रिजर्वेशन आन लाइन कराये जा सकते हैं।

गौरतलब है कि रेलवे ने तत्काल बुकिंग सेवा को मार्च से ही बंद कर रखा है। लॉकडाउन से पहले देशभर में रेलवे की सेवा को बंद कर दिया गया था।  सरकार ने 1 जून से देशभर में 200 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी। उस वक्त भी भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग सेवा शुरू नहीं की थी।

Share This Article