WhatsApp की पॉलिसी को मंजूरी न देने से कम हो जाएगें फीचर्स, 15 मई है डेडलाइन

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna : 15 मई से WhatsApp अपनी नई पॉलिसी को लागू कर देगा। अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि पॉलिसी को मंज़ूरी न देने पर WhatsApp यूजर का अकाउंट डिलीट कर देगा। पर WhatsApp ने कहा है की वो उन यूजर्स के अकाउंट को डिलीट नहीं करेगा जो इसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी को ऐक्सेप्ट नहीं करेंगे। प्राइवेसी पॉलिसी ऐक्सेप्ट नहीं करने पर यूजर्स को इसके लिए हर बार ऐप खोलने पर नोटिफिकेशन दिखा कर पॉलिसी ऐक्सेप्ट करने को कहा जाएगा।

पहले कंपनी ने कहा था यूजर्स को प्राइवेसी पॉलिसी ऐक्सेप्ट करना ही होगा नहीं तो अकाउंट को डिलीट कर दिया जाएगा। अब WhatsApp की ओर से कहा गया है कि अकाउंट डिलीट नहीं होगा लेकिन फंक्शन काफी लिमिटेड कर दिए जाएंगे। ऐप का पूर्ण इस्तेमाल करने के लिए आपको हर हाल में प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकृति देनी होगी।

WhatsApp द्वारा साल के शुरुवात में नई प्राइवेसी पॉलिसी पेश की गई थी। जिसके बाद कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। लोगों ने अपनी प्राइवेसी पर खतरा देखते हुए प्लेटफॉर्म को छोड़ना शुरू कर दिया था। अब कई महीने बाद कंपनी 15 मई तक इस नई पॉलिसी को लागू कर रही है।

Share This Article