NEWSPR Desk, Patna : कोविन ऍप पर लोगों को स्लॉट नहीं मिल रहें और ऐसे में मध्य प्रदेश से ख़बर आई है कि कुछ लोग स्लॉट की कालाबाज़ारी कर रहें हैं। स्लॉट बुकिंग के लिए बैतूल में कुछ लोग रैकेट चला रहे थे। एक स्लॉट के लिए लोगों से आठ-आठ सौ रुपये वसूलते थे।
टीके की कमी के कारण इन दिनों सरकार के वैक्सिनेशन पोर्टल कोविन पर आमलोगों के स्लॉट बुक नहीं हो पा रहे हैं। ये पोर्टल आम लोगों की बुकिंग के लिए जैसे ही खुलता है। इसके खुलते ही सारे स्लॉट बुक बताये जाने लगते है। इसी बात का फायदा उठाते हुए एक गिरोह ने वैक्सीन स्लॉट अवेलेबल नाम से व्हाट्सग्रुप ग्रुप बनाया और लोगों को झांसा देने लगे।
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर अरविंद भट्ट ने भी पुलिस को शिकायत की। साथ ही बताया कि बैतूल में 18 से 44 उम्र के हितग्राहियों के कोविड टीकाकरण के लिए THE VACCINE SLOTS AVAILABLE के नाम से व्हाट्सएप्प ग्रुप चल रहा है, कुछ लोग 800 रुपए लेकर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का विज्ञापन चला रहे हैं। जबकि लोगों के लिए यह पूरी तरह से फ्री है।
शिकायत मिलते ही गंज थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 और ऐपिडेमिक एक्ट, राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन की धाराओं के अंतर्गत अपराधी नरेंद्र यादव और दिनेश कलमे को गिरफ्तार किया।