दाह संस्कार के लिए पैसे व कूड़े के ठेले से शव भिजवाने वालों पर गिरी गाज, कई पर हुई FIR

Rajan Singh

NEWSPR DESK– नालंदा से फिर एक बार वाइरल वीडियो सामने आ रहा है ताजा मामला सांसद कौशलेंद्र कुमार के गृह प्रखंड इस्लामपुर का है। जहाँ कोरोना संक्रमण से मौत के बाद शव को शमशान घाट ले जाने में नगर परिषद इस्लामपुर का ठेला प्रयोग में लाया गया है।

2 दिन पूर्व ही बिहार शरीफ नगर निगम का ठेला पर कोविड संक्रमित मरीज का शव शमशान ले जाने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसका मामला अभी थमा भी नहीं है। उसके बाद फिर एक वीडियो नालन्दा से वायरल हो रहा है।नालन्दा जिला प्रशासन लाख दावे कर ले स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ करने का इसके बावजूद लचर व्यवस्था उनकी पोल खोलते दिख रही है।

संक्रमण काल में आम लोग इसका शिकार हो रहे हैं। अंतिम संस्कार में भी लोगों को एंबुलेंस मुहैया नहीं हो पा रहा है और उनका शव कूड़े ढोने वाले ठेले से ले जाया जा रहा है। वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह वीडियो इस्लामपुर प्रखंड के मलिक सराय मोहल्ले का वार्ड नंबर 2 का मामला है। जो शव कूड़े के ठेले पर ढोया जा रहा है वह शंकर चौधरी का है। ठेले पर पीपीई किट पहने दो लोग शव को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

अब देखना होगा कि किसके कहने पर कूड़ा ढोने वाले ठेले पर शव को श्मशान घाट पहुंचाया गया आखिर किन परिस्थितियों में यह हालात बनी की एक एम्बुलेंस तक नसीब नहीं हुआ।

वही आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो के सामने आने पर इसका सत्यापन किया गया तो स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया जिसको लेकर कड़ी कार्रवाई की गई और कई अधिकारियों पर गाज भी गिरा और वहीं कई लोगों पर एफ आई आर दर्ज भी किया गया.

Share This Article