YAAS- बिहार में कल शाम होगी तूफान की प्रवेश, पैनिक न हो सतर्क रहें, इन 10 जिलों में होगी जमकर बारिश

Rajan Singh

NEWSPR DESK– चक्रवाती तूफान यास पश्चिम बंगाल और ओडिसा में काफी तबाही पहुंचाया है कल शाम को बिहार में प्रवेश करेगी आपको बता दें कि इससे राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भाग में भारी बारिश होने की संभावना है मौसम वैज्ञानिक केंद्र पटना के निर्देशक विवेक सिन्हा तूफान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 1 दिन में कहीं भी 7 मिमी से ज्यादा बारिश नहीं होगी.

वही विवेक सिन्हा ने कहा कि बिहार में लो प्रेशर एरिया बना है राज्य में आकर चक्रवात काफी कमजोर हो जाएगा हालांकि मानसून पर यास का सकारात्मक असर पड़ेगा इससे बिहार में समय पर मानसून आएगा अगले 3 दिनों तक कमोबेश इसी तरह से हालात रहेंगे हवा और बारिश की आशंका तीव्रता बढ़ सकती है हवाओं की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 40 या 45 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.

10 जिलों को येलो अलर्ट में रखा गया है:

आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 10 जिलों को येलो अलर्ट पर रखा गया है 27 से 28 मई तक इस दौरान राज्य में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है कई इलाकों में तेज बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका जताई जा रही है यास से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है खासकर दक्षिण बिहार के जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

Share This Article