Patna Desk: सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसा नाम जिसने समूचे देश में अपनी छाप छोड़ डाली. जिसने लोगों को अपनी प्रतिभा के बल पर इस कदर मजबूर किया कि उनके जाने के बाद देश में क्रांति की लहर दौड़ गई. लेकिन अफसोस की बात है कि इतना होने पर भी सच सामने अबतक नहीं आ सका.
मालूम हो कि, 14 जून को सुशांत की पहली पुण्यतिथि (Sushant Singh Rajput first Death Anniversary) है और उन्हें इस दुनिया से गए हुए 1 साल होने को है, लेकिन उनकी मौत से जुड़े कई सवाल आज भी जिंदा है.
सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया है. पिठानी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया. एनसीबी की एक टीम सिद्धार्थ पिठानी को मुंबई ला रही है, जहां उससे पूछताछ की जाएगीजाएगी.
बता दें, सुशांत के निधन के बाद उनकी जिंदगी से जुड़े कई लोगों का नाम सामने आया था. इन लोगों में एक नाम उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी का भी था. सिद्धार्थ सुशांत के साथ रहते थे. सुशांत की लाश को सबसे पहले देखने वालों में से सिद्धार्थ एक थे.
सिद्धार्थ पिठानी सुशांत के बहुत करीबी दोस्तों में रहा. सुशांत के घर में वह उनके साथ ही रहता था. सुशांत के अंतिम दिनों में सिद्धार्थ उनका करीबी था तो पुलिस और सीबीआई ने भी सिद्धार्थ से खूब पूछताछ की. सिद्धार्थ इस कार्यवाही में लगातार बयान बदलता रहा. उसको लेकर भी सवाल यह रहा कि आखिर अंत समय में उसने पाला क्यों बदला?
सिद्धार्थ पिठानी ने हाल ही में सगाई की हैै. उन्होंने अपनी मंगेतर के साथ तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था ‘जस्ट एंगेज्ड’, ‘नए सफर की शुरुआत’.
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे. जिसके बाद इस मामले की जांच मुंबई पुलिस और बाद में पटना पुलिस ने की. हालांकि बाद में सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई को सौंप दी गई.
वहीं इस मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई सहित कई लोगों को नारोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था.