Patna Desk: पटना के विजयपुरा पंचायत क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से एक ऐसे अनोखी शादी की चर्चा हो रही है. जिसे सुनकर आपको आश्चर्य होगा. आजकल बिहार में शादी को लेकर अजीबों गरीब खबरें निकलकर सामने आ रही हैं.
दरअसल, पटना के धनरुआ प्रखंड के विजयपुरा पंचायत में जो शादी हुई है. उसमें एक 42 साल की महिला और 22 साल की लड़के की जोड़ी बन जाती है. वहीं दूल्हे के पिता ने 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. दूल्हे के पिता की एफआईआर में सिर्फ तीन लोगों का नाम है. इससे ऐसा लग रहा है जैसे पूरे गांव के खिलाफ पिता ने केस दर्ज करा दिया है.
पिता ने गांव के सरपंच के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है. दूल्हे के बाप का कहना था कि पूरे गांव ने मिलकर जबरदस्ती 42 साल की महिला से उसके बेटे की शादी करा दी है. जबकि शनिवार को लड़का अपनी प्रेमिका को लेकर थाना पहुंचा और अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही. पुलिस ने दोनों का ब्यान दर्ज कर लिया है.
पटना के विजयपुरा पंचायत के बडीहा गांव में एक सप्ताह पहले ग्रामीणों ने एक महिला को कैली गांव के निवासी मनीष कुमार को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. गांव वालों ने दोनों की शादी करा दी. शादी के बाद मनीष के पिता ने सरपंच सहित 100 लोगों के खिलाफ बेटे की जबरदस्ती शादी कराने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकता दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस की टीम बडीहा गांव में जांच के लिए पहुंच गई.
अब मामला लगातार उलझने लगा. पुलिस मामले की जांच में लग गई लेकिन उसके हाथ कोई सबूत नहीं लगे. लेकिन शनिवार को मनीष और उसकी प्रेमिका ने थाना पहुंचकर सारे मामले को खोल दिया. मनीष ने बताया कि हम दोनों एक दूसरे को बहुत दिनों से पंसद करते है. मंगलवार को हम दोनों की शादी हो गई. हम दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है. इसलिए जबरदस्ती शादी करने की बातें गलत है. इसलिए एफआईआर में दर्ज शिकायत गलत है. थाना में महिला के पहले पति ने महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने पहले पति के साथ जाने से साफ इंकार कर दिया.