Work From Home के बाद लोगों ने शुरू किया Work From Hotel, जानिए क्या है ये पूरा मामला

Patna Desk

इस कोरोना काल में लोगों ने घर से कैसे काम करना होता है वो सीख लिया है. लेकिन अब घर में बैठकर ऑफिस का काम करके बोर हो चुके लोग अब घर से बाहर निकलकर टूरिस्ट प्लेस का आनंद लेने के साथ ऑफिस का काम करने की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. इसको वर्क फ्रॉम होटल नाम दिया गया है.

Marriott launches work-from-hotel packages – Business Traveller

कोरोना के कारण सभी कारोबार प्रभावित हुए हैं. इसमें टूरिज्म इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित हुई है. पिछले साल भी कोरोना के कारण टूरिज्म के लिए लोग नहीं आए और इस साल भी कोरोना के कारण पर्यटन के लिए लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं. जिससे टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े स्थानीय लोगों की आमदनी पर असर पड़ा है. लेकिन घर पर रहकर बोर होते लोगों ने पर्यटन स्थलों का रुख करना शुरू कर दिया है.

Work from hotel': IRCTC offers new packages with sanitized rooms, meals, WiFi included

क्या है ‘वर्क फ्रॉम होटल’?
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद ऑफिस जाने के बजाय लोग घरों में कैद होकर ऑफिस का काम कर रहे हैं. घर में रहते-रहते लोग बोर हो चुके हैं. जिसका हल लोगों ने कोविड के नियम का पालन करते हुए वर्क फ्रॉम होटल के रूप में निकाला है.

Hybrid Hospitality – a blend of hotel and co-working office space | Cityscape Intelligence | Real Estate Investment Trends & Insights

वर्क फ्रॉम होटल करने के लिए लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. मनाली में एक होटल के मालिक सचिन गुप्ता ने बताया कि मल्टी नेशनल कंपनी (MNC) में काम करने वाले बहुत से लोग होटल में आ कर रह रहे हैं और यहीं से अपना काम कर रहे हैं.

Forget WFH! IRCTC Launches Work From Hotel Package Starting At Rs 10,000 With Free WiFi, Food & A View

टूरिस्ट कर रहे पहाड़ी इलाकों का रुख
सचिन की मानें तो वर्क फ्रॉम होटल के लिए ज्यादातर लोग दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़ से पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. जिससे थोड़ी ही सही पर होटलों की भी कमाई हो रही है. ये सभी होटल कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए बेहतर इंटरनेट सुविधा के साथ वर्क फ्रॉम होटल की सुविधा दे रहे हैं.

 

Share This Article