हसपुरा PNB BANK में सुविधा शुल्क के नाम पर उगाही करता था हेड कैशियर, किया गया सस्पेंड

Rajan Singh

NEWSPR DESK– पीएनबी बैंक के हेड कैशियर को कर दिया गया है सस्पेंड बताया जा रहा है कि कैशियर अजय कुमार पर सुविधा शुल्क के नाम पर ग्राहकों से पैसा निकासी सहित अन्य कार्य के लिए अवैध उगाही करने का आरोप लगा है ग्राहकों के शिकायत पर बड़ी कार्रवाई की गई है आपको बता दें कि यह पूरा मामला औरंगाबाद के हसपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएनबी बैंक का है.

बताया जा रहा है कि अजय कुमार पैसे के निकासी में प्रति 10 हजार 100 से ₹200 सुविधा शुल्क लेता था जिसकी शिकायत जोनल कार्यालय तक पहुंची बैंक के वरीय अधिकारी ने हेड कैशियर पर लगे आरोप को सत्यापन किया तो पता चला कि उस पर लगाए गए आरोप सही है तो तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया.

इस कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में बैंकों का समय सीमित कर सारा काम बैंक के बाहर से किया जा रहा है जिसके कारण ग्राहकों की भीड़ एवं लंबा इंतजार करना पड़ रहा है ग्राहकों के इसी मजबूरी का फायदा उठाकर बैंक कुछ भ्रष्ट कर्मी एवं बिचौलियों अपने जाल में फंसाते थे और नाजायज पैसे को लेकर उगाही करते थे.

निशाने पर आगनबाडी सेविका एवं मोटी रकम निकालने वाले लोग दलालों और भ्रष्ट कर्मी के ज्यादातर शिकार होते जा रहे हैं आपको बता दें कि पीएनबी में लगभग 70 हजार से ज्यादा खाता जिसमें कई सरकारी खाते हैं प्रतिदिन लगभग दो हजार से ज्यादा ग्राहक लेनदेन करते हैं.

आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रति महीने उसी बैंक से राशि निकालना पड़ता है बैंक में ज्यादा भीड़ के कारण उन्हें सुबह से शाम तक इंतजार करना पड़ता है जिसका फायदा बिचौलिया उठा रहे हैं ऐसे में ही PNB बैंक का स्टाफ यह काम कर रहा था.

TAGGED:
Share This Article