पटना AIIMS में बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू, बच्चों को 3 कैटेगरी में बांटा गया

Patna Desk

केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन की सप्लाई लगातार करने के बाद भी पटना में 18 से 45 वर्ष के लोगों का टीकाकरण पिछले एक सप्ताह से बंद है. किसी भी टीकाकरण सेंटर पर इस उम्र के व्यक्ति को टीका नहीं दिया जा रहा है. पटना के ज़िलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने इस मामले पर कहा है कि उनके पास 18 से 45 साल के लिए टीका उपलब्ध नहीं है. इस वजह से इस आयुवर्ग का टीकाकरण का काम अभी नहीं चल रहा है. 18 से 45 वर्ष के लोगों के टीका की कमी के कारण पटना जिला में टीका कार्य अभी रुका हुआ है.

Covid-19: Patna DM Chandrashekhar Singh speaks on preparedness in the district | City - Times of India Videos

बता दें कि देश में दो ही कंपनियां टीका का निर्माण कर रही हैं, जिस कारण से टीका मिलने में समय लग रहा है. बिहार स्वास्थ्य विभाग ने एडवांस में टीका का पैमेंट कर दिया है. दो-तीन दिनों में टीका बिहार में आ जाएगा. इसके बाद टीका लगने का काम फिर से शुरू हो जाएगा. इस बीच पटना में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मंगलवार को बच्चों पर भारत बायोटेक के कोवैक्सिन का क्लिनिकल परीक्षण शुरू हो गया है. स्वेच्छा से टीके के परीक्षण के लिए आने वाले 15 बच्चों में से तीन पूरी तरह से चिकित्सकीय जांच के बाद शुरुआती शॉट यानि पहली डोज देने वाले पहले व्यक्ति बने.

Young AIIMS, Patna doctor succumbs to COVID-19- The New Indian Express

सभी बच्चों की पहले शॉट्स को लेकर स्क्रीनिंग प्रक्रिया, जैसे आरटी-पीसीआर, एंटीबॉडी परीक्षण और सामान्य जांच कर ली गई थी. पटना एम्स के अधीक्षक डॉ सीएम सिंह, जो परीक्षण के प्रमुख अन्वेषक भी हैं, ने कहा कि उन्होंने टीके के परीक्षण में 2 से 18 वर्ष की आयु के कम से कम 100 बच्चों को शामिल करने का लक्ष्य रखा है.

How to cure covid at home | Bihar doctor claims 'D-LAMP' has cured over 6,000 people of COVID-19 at home – know about the initiative | | Bihar News

अब तक 108 बच्चों ने परीक्षण के लिए पंजीकरण कराया
डॉक्टर सीएम सिंह के मुताबिक ‘अब तक 108 बच्चों ने परीक्षण के लिए पंजीकरण कराया है और उन्हें स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद ही टीका मिलेगा. इंट्रामस्क्युलर इंजेक्शन की 0.5 मिली खुराक देने के बाद तीनों बच्चों की दो घंटे तक निगरानी की गई.’ डॉ सिंह ने कहा कि वैक्सीन की पहली डोज देने के बाद किसी भी बच्चे में कोई दुष्प्रभाव नहीं दिखा है. वहीं अस्पताल ने 3 बच्चों के माता-पिता को एक डायरी दी है और उनसे उनके स्वास्थ्य की निगरानी करने को कहा है. अगर इस दौरान बच्चों को कोई भी दिक्कत होती है तो उन्हें फौरन पटना एम्स से संपर्क करने को कहा गया है.

AIIMS पटना में बच्चों पर कोरोना टीका का ट्रायल 28 मई से, जानें कैसे हो शामिल - AIIMS Patna coronavirus covid vaccination trial on childrens starts from 28 May know here how to join

28 दिन बाद दी जाएगी दूसरी डोज
तीनों बच्चों को 28 दिन के अंतराल के बाद दूसरी खुराक दी जाएगी. एक बार उनका टीकाकरण पूरा हो जाने पर टीके के किसी भी दुष्परिणाम के लिए बच्चों की पूरी तरह से जांच की जाएगी. पटना एम्स में कोविड19 के नोडल प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने कहा कि जिन तीन बच्चों को मंगलवार को पहला शॉट मिला, वो 12 से 18 साल की आयु के हैं और पटना के ही निवासी हैं.

Corona vaccine trial on children to start in patna aiims one to two thousand children will take part in that trial Coronavirus latest update | बच्चों की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल यहां

बच्चों को 3 कैटेगरी में बांटा गया
डॉक्टर संजीव के मुताबिक ‘पटना एम्स 28, 42, 104 और 194 दिनों में बच्चों पर इम्युनोजेनेसिटी (SARS CoV-2 वायरस से लड़ने के लिए एक स्वस्थ शरीर में उत्पादित एंटीबॉडी की मात्रा) की जांच करने के लिए फॉलोअप करेगा. परीक्षण का अगला और अंतिम चरण भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद से मंजूरी मिलने के बाद शुरू होगा.’ आपको बता दें कि पटना एम्स ने बच्चों को उनकी उम्र के आधार पर ट्रायल के लिए तीन समूहों में बांटा है. ये तीन आयु वर्ग 2-5 साल, 6-12 साल और 12-18 साल हैं.

Share This Article