बिहार के लोग हो जाएं सावधान, खैनी खाने वालों को कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा

Patna Desk
खैनी से भी कोरोना संक्रमण का खतरा

कोरोना का मामला बिहार में धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. हालांकि अभी हम सभी को सचेत रहने की बहुत जरूरत है. ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कई तरह की बातें निकल कर सामने भी आईं. कभी बोला गया कि शराब पीने वालों को कोरोना का खतरा नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है. अब उसी तरह से एक और बात सामने निकल कर आई है. कोरोना संक्रमण में तंबाकू एक अहम कारक है. जी हां अगर आप सिगरेट पीते हैं या फिर खैनी खाते हैं तो आपको कोरोना हो सकता है.

tobacco may caused of coronavirus infection know how khaini may create problem corona news today skt | Coronavirus: दूसरों के हाथों में बने खैनी से आप हो सकते हैं कोरोना पॉजिटिव, जानिए

खैनी खाने वालों की तादादा बिहार में सबसे ज्यादा है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में लोग इसको खाने के आदी हैं. तंबाकू का सेवन कर जहां-तहां थूकने की प्रवृत्ति होती है. लोग सार्वजनिक जगहों पर भी थूकने से परहेज नहीं करते हैं. ग्रामीण इलाकों में तो एक आदमी के हाथ में बना तंबाकू कई लोगों में बंटता है. जिससे कोरोना संक्रमण होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है.

There is also a risk of corona infection from khaini, it reduces immunity

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी लोगों से तंबाकू त्यागने की अपील की है. लोगों की इस प्रवृत्ति पर डॉ.सिमरण प्रिया बताती हैं कि यदि किसी व्यक्ति में कोविड के लक्षण हैं तो वह एक से दूसरे व्यक्ति में तंबाकू या इससे जुड़े उत्पादों के आदान-प्रदान से फैल सकता है. लोगों को जहां-तहां तंबाकू उत्पादों को थूकना भी नहीं चाहिए. इससे वायरस के फैलने की संभावना रहती है. वहीं दूसरे व्यक्ति से तंबाकू लेकर खाने से भी संक्रमित होने का खतरा रहता है. तंबाकू और इससे जुड़े उत्पाद के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम होती है. ऐसे में लोगों को चाहिए कि तंबाकू का सेवन नहीं करें. खासकर दूसरों से इसके आदान-प्रदान में परहेज करें.

Share This Article