BREAKING- नहीं सुधर रहे हैं जेल प्रशासन, फिर से बेउर केंद्रीय कारा में कैदियों के पास आराम से पहुंच रहा है मोबाइल, जप्त हुए 5 फोन

Rajan Singh

NEWPR DESK- बिहार के कई ऐसे जेल हैं जहां आसानी से मोबाइल पहुंच जाता है आपको बता दें कि 2 महीने पहले बिहार के सभी जिलों जिलों में छापेमारी की गई थी जिसमें बड़ी संख्या में कैदियों के पास से मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया था अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस कार्रवाई के बाद जेल प्रशासन इसमें सुधार करेगा लेकिन हालत अब भी वही बना हुआ है आपको बता दें कि शनिवार की सुबह एक बार फिर से राजधानी के बेउर जेल सहित सभी जिला जेल में पुलिस प्रशासन की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की.

छापेमारी में बेउर जेल से पांच अलग-अलग बैरको से 5 मोबाइल फोन को बरामद किया गया इसे जेल प्रशासन के बड़ी अनदेखी मानी जा रही है कि आखिर लगातार छापेमारी के बाद जेल प्रशासन क्यों नहीं सुधर रहे है.

आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार लगभग 3 घंटे से ज्यादा देर तक चली छापेमारी में जेल के अंदर हड़कंप मच गया जेल में अलग-अलग वार्ड से 5 मोबाइल 3 चार्जर बरामद किया गया जिसमें वार्ड 3 अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है वही दो लोगो को शो कौच किया गया है इस कार्यवाही में एसडीओ और एसएसपी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Share This Article