पुलिस ने डाला रंग में भंग, परिवहन कार्यालय में चल रही थी शराब पार्टी, 7 डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार

Rajan Singh

NEWSPR DESK- लगातार बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब धड़ल्ले से मिल रही है आपको बता दें कि निजी कार्यालय हो या सरकारी कार्यालय अक्सर शराब पीते लोग नजर आ ही जाते हैं और पुलिस गिरफ्तार भी करती हैं लेकिन शराब पार्टी थमने का नाम नहीं ले रहा है.

ताजा मामला आप को बता दें कि भागलपुर जिला परिवहन कार्यालय में शराब पार्टी करते हुए 7 डाटा एंट्री ऑपरेटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आपको बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि परिवहन कार्यालय में शराब पार्टी चल रही है जिसके आधार पर पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर 7 डाटा एंट्री ऑपरेटर को गिरफ्तार किया.

वहीं पुलिस के द्वारा कहा जा रहा था कि डाटा एंट्री ऑपरेटर लोग कंप्यूटर हॉल के अंदर दरवाजा बंद कर शराब पार्टी कर रहे थे जिसके बाद छापेमारी की गई इस शराब पार्टी में बोतल की बरामद की गई है जिसमें थोड़ी मात्रा में शराब बची हुई थी जिन डाटा एंट्री ऑपरेटर को पुलिस ने शराब पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया है उनमें खगरिया के गोगरी जमालपुर का रहने वाला दीपक कुमार गुप्ता मेहरामा का रोहित कुमार सुपौल जिले के वार्ड संख्या 10 का रहने वाला ललन कुमार कटिहार जिले के कस्बा स्थित सन्हौली गौशाला रोड का संजीव कुमार इत्यादि गिरफ्तार किए गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि परिवहन कार्यालय में शनिवार को दोपहर में ही सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर ने शराब पार्टी शुरू कर दिए थे उसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी सिटी पूरन झा के नेतृत्व में छापेमारी की गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की कुछ देर बाद दरवाजा खुला तो वहां शराब के साथ चखना भी बरामद किया गया सभी डाटा ऑपरेटर को गिरफ्तार कर मेडिकल करवाया गया उसके बाद सभी को जेल भेजा गया वहीं पुलिस का कहना है कि यहां अक्सर डाटा एंट्री ऑपरेटर खराब पार्टी करते थे.

Share This Article