NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से सटे बिहटा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ अबैध खनन कर लौट रहे पोकलैंड मशीन ने एक किसान को कुचल दिया है. जिससे किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना अमनाबाद गाँव के पश्चिमी बिंद टोली के पास की है। मृतक की पहचान बुधन महतो के रूप में की गई है। घटना के सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
वही ग्रामीण आक्रोशित होकर बालू की अवैध खनन में बालू माफिया की साठ गांठ में संलिप्त प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा शुरु कर दिया है। मौके पर पंहुची बिहटा पुलिस को भी आक्रोशित लोगों का कोपभाजन का शिकार होना पड़ा। इस सम्बंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि हमारे पिता खेती के साथ साथ नाव पर मजदूरी का काम कर घर के सदस्यों को लालन पालन करते थे.
रविवार को अहले सुबह खेत पर जाने के लिये घर से निकले ही थे कि अमनाबाद सोन नदी बिंद टोली के पास अनियत्रित पोकलैंड मशीन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद चालक पोकलैंड मशीन लेकर फरार हो गया। पड़ोसी महिला सुनैना देवी जब घूमने आई थी तो घटना को देखकर गाँव के लोगो को सूचना दी। खबर लिखे जाने तक परिजनों ने शव को नहीं उठाने दे रहे है. फ़िलहाल पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में लगी है।