AIIMS: ब्लैक फंगस की इंजेक्शन खत्म, अस्पताल में मरीज को 3 दिन से नहीं लग रहे इंजेक्शन, डॉक्टर बोले अपनी जिम्मेदारी पर ही कराया भर्ती

Rajan Singh

NEWSPR DESK- स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल एम्स में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों को पिछले 3 दिनों से लाईपोसोमल एम्फोटेरेसान बी की इंजेक्शन का डोज नहीं लग पाया इस वजह से मरीज की बीपी अचानक बढ़ गई.

वहीं कई मरीज ऐसे हैं जिनको चक्कर आ रहा है और किसी को कमजोरी महसूस हो रहा है वहीं अस्पताल के डॉक्टरों ने साफ कह दिया है कि ब्लैक फंगस का इंजेक्शन नहीं है.

वहीं सिवान से आए एक मरीज को एम्स में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों ने उन्हें कहा कि यहां अभी दवा की कोई व्यवस्था नहीं है अगर मरीज की हालत गंभीर होती है तो इसकी जिम्मेवारी परिजनों का होगा ऐसी स्थिति में मरीज के परिजन डॉक्टर से लगातार गुहार लगाते रहे दवा के लिए लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि हम कहां से दवा लाए?

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि हमारे पास दवा होगी तब देंगे कुछ मरीजों के परिजन बाहर से अधिक कीमत पर दवा खरीद रहे बिहार में भी ब्लैक फंगस की दवा की किल्लत है मंगलवार को इसके आवंटन की उम्मीद है.

अस्पताल प्रशासन की मानें तो ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए मुफ्त में यहां एंटीफंगल दवा की व्यवस्था है लेकिन वैशाली जिले से आए 45 वर्षीय मरीज के परिजनों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उन्होंने पोशाकों के लिए अस्पताल में 5 हजार जमा करा है पैसा जमा किए हुए 2 दिन हो गया पर दवा की व्यवस्था नहीं की गई और अस्पताल लगातार सांत्वना दे रहा है.

 

 

 

 

Share This Article