देश में कोरोना की घटती रफ्तार को देखते हुए अन्य कई राज्यों के बाद आज यूपी और बिहार में लॉकडाउन खत्म करने का ऐलान किया गया है. अब बारी झारखंड की है, मंगलवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी प्रदेश में लॉकडाउन हटाने का फैसला ले सकते हैं. झारखंड में भी अब कोरोना संक्रमण रफ्तार कम हो रही है. ऐसे में सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज मंगलवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लॉकडाउन खत्म करने पर फैसला लिया जा सकता है.
झारखंड में लॉकडाउन के सख्त नियमों में ढील देकर पहले से ही अनलॉक- 1 लागू है और अब इसकी सफलता को देखते हुए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पाबंदियों में और ज्यादा ढील देकर लॉकडाउन को खत्म करने की तैयारी में है. बता दें कि झारखंड में 10 जून की सुबह छह बजे तक अनलॉक-1 जारी है और फिर या तो लॉकडाउन खत्म करने का ऐलान हो सकता है या अनलॉक 2 के तहत लोगों को कुछ और राहत दी जा सकती है.
रांची समेत राज्य के नौ जिलों में कपड़ा, जूता-चप्पल, कॉस्मेटिक और ज्वेलरी की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है
झारखंड में बंद रखे गये मॉल और मल्टीब्रांड दुकानें खोलने पर लगायी गयी पाबंदी हटाया जा सकता है.
व्यापारिक गतिविधियों का समय बढ़ाने का भी सरकार ऐलान कर सकती है.
सरकारी कार्यालयों का समय भी दिन के दो बजे से बढ़ाया जा सकता है.
शादी-ब्याह समेत अन्य सार्वजनिक समारोहों में शामिल होने के लिए निर्धारित संख्या 11 व्यक्तियों से ज्यादा की जा सकती है.
सार्वजनिक समारोहों में शामिल होनेवाले व्यक्तियों की संख्या 50 किया जा सकता है.
पाबंदियों के साथ राज्य के अंदर बस सेवा भी शुरू की जा सकती है.
रेस्तरां, बार, क्लब और होटलों में बैठ कर भोजन करने के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है.
पार्क, सिनेमा हॉल समेत मनोरंजन के अन्य साधनों को शुरू करने की अनुमति मिलना मुश्किल है.
स्कूल, कोचिंग समेत अन्य शिक्षण संस्थानों को शुरू करने की अनुमति मिलने की संभावना कम है.