Good News रोहतास में डेहरीवासियों के लिये खुशखबरीं, उनके लिये शुरू की गई कई मुफ्त सेवाएं

Patna Desk

पटना डेस्क : रोहतास जिले के डेहरी नगरपरिषद में गहमागहमी दिखी। मामला था नगर परिषद के द्वारा आहूत बोर्ड की बैठक का। बैठक में कई मुद्दों को लेकर कई अहम निर्णय लिये गये हैं। दरसल बोर्ड की बैठक के उपरांत मीडिया ब्रीफिंग के दौरान नगर परिषद के मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने बताया कि बोर्ड की बैठक में काफी अहम फैसले लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड की बैठक में अहम मुद्दों पर पार्षदों के साथ चर्चा कर ऐतिहासिक फैसले के तहत महिलाओं व दिव्यांग जनों के लिए निःशुल्क बस सेवा प्रदान की जाएगी। दो इलेट्रिक बसे वातानुकूलित होंगी। साथ ही शहर में होने वाले जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाएगा ।

बताया कि सांसद निधि से काराकाट के सांसद महाबली सिंह के द्वारा एम्बुलेंस देने की पेशकश की गई है, जिससे डेहरी नगर परिषद छेत्र के लोगो को फायदा मिलेगा एम्बुलेंस का नियंत्रण व संचालन नप के अधीन होगा। साथ ही बताया कि शहर के खेल प्रेमियों के लिए स्टेडियम निर्माण का भी प्रस्ताव पारित किया गया है प्रस्तावित स्टेडियम में आउट इनडोर गेम्स की सुबिधायें मौजूद होंगी । बताया की संभवतः इस बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय से नगर परिषद छेत्र के लोगो लाभ मिलेगा नगर परिषद के तमाम पार्षदों से सहयोग से शहर के विकास के लिए वह तत्पर हैं बैठक के दौरान नप की उप मुख्य पार्षद बिंदा देवी ईओ कुमार ऋत्विक पार्षद संजीत सिंह ,सोनू चौधरी ,काली बाबू सहित कई लोग मौजूद थे।

Share This Article