सदर अस्पताल में कोरोना से मौत का होगा डेथ ऑडिट, कमिटी का किया गया गठन

Patna Desk

पटना डेस्क : 

ऑडिट के लिये 7 सदस्यीय टीम : झारखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सदर अस्पताल में जो कोरोना संक्रमण से मौत हुई है, उन मौतों का डेथ ऑडिट किया जायेगा। इसके लिये कमिटी का गठन किया गया है। कमिटी में 7 सदस्य शामिल होंगे। इस कमिटी का अध्यक्ष जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डीआरसीएचओ) डॉ शशिभूषण खलखो को बनाया गया है। जबकि आईडीएसपी के इंचार्ज डॉ राघवेंद्र नारायण शर्मा को सचिव बनाया गया है। क्ट प्रोग्राम मैनेजर(डीपीएम) कमलेश सिंह, डब्लूएचओ से डॉ अनुप रजक, यूनिसेफ से अन्नपूर्णा के अलावा एपीडर्मिलोजिस्ट और रिम्स के एक चिकित्सक भी टीम के सदस्य हैं।

300 बेड में से 240 ऑक्सीजन सपोर्टेड : आपको बता दे कोरना संक्रमण की दूसरी लहर ने झारखंड में तबाही मचाई है। रांची के सदर अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड केयर हॉस्पिटल में तब्दील कर दिया गया था। यहां कोरोना मरीजों के लिए 300 बेड की व्यवस्था की गयी थी, इसमें 240 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और आईसीयू(ICU) बेड की संख्या 60 थी।

मृतकों की जानकारी इकट्ठा की जायेगी : वहीं कमिटी के अध्यक्ष(डीआरसीएचओ) डॉ शशि भूषण खलखो ने कहा कि डेथ ऑडिट के लिए जानकारी इकट्ठा किया जाएगा।उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना से हुई मौत की जानकारी जुटाई जाएगी। मौत किस वजह से हुई, समस्या कहां और कैसे हुआ इसकी जानकारी भी ली जाएगी। ने कहा कि जानकारी लेने के बाद समस्या को ठीक किया जाएगा,ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो। र अस्पताल में लोगों को बेहतर इलाज मिले और मौत कम से कम हो इसपर भी ध्यान रखा जाएगा।

Share This Article