पाकिस्तान ने फिर दी भारत को धमकी कश्मीर को लेकर, सुरक्षा पर बताया खतरा

Rajan Singh

NEWSPR DESK- अपने जन्म के समय से ही कश्मीर का रोना रोने वाले पाकिस्तान देश के हुक्मरान गीदड़भभकी से बाज नहीं आ रहे. अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अगर भारत ने कश्मीर में कोई कदम उठाया, तो पूरे इलाके की शांति सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी. पाकिस्तान ने कश्मीर के संबंध में कोई कदम उठाने के खिलाफ भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि यह क्षेत्रीय शांति सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है. जाहिर है इस पर भारत की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई. भारत ने दो-टूक कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है इस हकीकत को बदला नहीं जा सकती है.

वहीं, पाकिस्तान की इस हरकत पर भारत ने भी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. हकीकत को नहीं बदला जा सकता है. सीमा पार आतंकवाद भी अस्वीकार्य है किसी भी तर्क के जरिये इसे स्वीकार्य नहीं किया जा सकता है भारत हमेशा से कहता रहा है कि कश्मीर उसका आंतरिक मामला है पाकिस्तान को इस पर बोलने का कोई हक नहीं है.

डॉन के मुताबिक, जाहिद हाफिज चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान एक विवादित क्षेत्र के रूप में कश्मीर के विभाजन वहां की जनसांख्यिकी बदलने के भारतीय प्रयासों का दृढ़ता से विरोध करना जारी रखेगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी एक दिन पहले यूएनएससी के अध्यक्ष संयुक्त राष्ट्र महासचिव को एक पत्र लिखा था ताकि संयुक्त राष्ट्र नेतृत्व को इन घटनाक्रमों पर पाकिस्तान की चिंताओं से अवगत कराया जा सके.

Share This Article