- किशनगंज —जी आर पी द्वारा साराय घाट एक्स्प्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में गांजा जप्त। गुवाहाटी से हावड़ा जा रही थी ट्रेन B1 कोच से हुई बरामदगी
- LGP में चाचा पशुपति कुमार पारस और भतीजे चिराग पासवान में टकराव बढ़ता जा रहा है। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में मची खलबली के बीच चिराग पासवान ने आज यानी रविवार को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में चिराग आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे ।
- बेगूसराय- गंगा नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, शव की तलाश जारी। तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर निपनिया सीढ़ी घाट की घटना।
- पटनासिटी –शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म का मामला , पुलिस ने इंदजीत और सूरज नामक दो आरोपी को किया गिरफ्तार , 17 जून को हुई थी घटना ,इंद्रजीत के घर से बरामद हुई थी युवती , चार लोगों को बनाया गया था अभियुक्त ।
- बक्सर — गंगा दशहरा का भगवत स्नान अपने चरम पर , जिला प्रशासन के निर्देश के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान कर पूजा अर्चना कर रहे हैं , गंगा के बढ़ते जलस्तर के बीच गंगा स्नान कर रहे लोगो को मॉडल थाना पुलिस टीम हटाने में जुटी ।
- कुख्यात नक्सली वीरेंद्र दास,एसटीएफ की विशेष टीम ने जमुई रेलवे स्टेशन के निकट से गिरफ्तार किया है, वीरेंद्र दास पर एक्सप्लोसिव एक्ट के साथ-साथ यूएपीए एक्ट का भी मामला दर्ज है, इसके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में खंगाला जा रहा है ।
- मुजफ्फरपुर –सरैया थाना क्षेत्र के रुपाली गाँव मे टूट कर गिरा बिजली का तार करेंट लगने से दो बच्चों की हुई मौत
- मुजफ्फरपुर –देर रात आभूषण व्यवसायी रवि कुमार सोनी को अपराधियो ने लूट के दौरान गोली मार की हत्या कर दिया है । इस घटना से लोगों में खासा आक्रोश है ।
- मौसम विभाग ने जारी किया अर्लट पटना,सारण ,वैशाली सहित उत्तर बिहार के कई जिलों में अब से थोड़ी देर बाद जमकर बारिश और वज्रपात की है सम्भावना ।घर से निकलने से करे परहेज
बिहार से जुड़ी तमाम अपडेट्स
