दरभंगा में बिना मास्क के चलने वालों के खिलाफ हो रही कार्रवाई, वसूला जा रहा है जुर्माना

Sanjeev Shrivastava

दरभंगा : कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने की दिशा में जिला प्रशासन सख्त नजर आ रही है। क्योंकि सड़कों पर बिना मास्क और बिना किसी काम के घूम रहे लोगों के कारण सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा है। जिसके लिए पिछले दिनों बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिले के सभी आला अधिकारियों को मास्क और सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों पर कराई से पालन करवाने की दिशा में निर्देशित किया गया था।

जिसको देखते हुए शुक्रवार को जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम पुलिस पदाधिकारियों के साथ लहरिया सराय टावर चौक पर सामाजिक दूरी और मास्क को लेकर अभियान चलाया। वहीं दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने कहा कि लहरिया सराय टावर पर काफी संख्या में हम लोगों ने ऐसे वाहन चालकों को पकड़ा है। जो बिना मास्क लगाकर ड्राइव कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई से समाज में निश्चित तौर पर एक मैसेज जाएगा जिससे लोग स्वेच्छा से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करेंगे। ताकि जनहित में आम लोगों के हित में कोरोना के प्रसार को रोका जा सके। वहीं उन्होंने कहा कि बिना मास्क लगाकर चलाने वाले दोपहिया वाहन चालकों से 2000 जुर्माना वसूला जा रहा है तथा चार पहिया वाहन चालकों से नियमानुसार दंड वसूला जाएगा।

Share This Article