कुंभ राशि वालों के अधूरे काम पूरे होंगे, उल्लास का माहौल रहेगा, पढ़ें सभी राशिफल

Patna Desk

कुंभ राशि वालों के अधूरे काम पूरे होंगे, उल्लास का माहौल रहेगा, पढ़ें सभी राशिफल

 

मेष (Aries) : आज व्यवसायी और व्यापारी वर्ग के लिए प्रात: काल का समय अनुकूल नहीं है. क्या न करें- आज घर में किसी से अनबन हो सकती है. वाणी पर संयम रखें. नकारात्मकता से दूर रहें.

 

वृष (Taurus) : आज आप आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में संलग्न रहेंगे. जीवनसाथी के साथ निकटता का अनुभव करेंगे. क्या न करें- आज छोटी बात भी कहीं बड़ा रूप न ले ले, इसलिए लापरवाही न करें

 

मिथुन (Gemini) :

आज के दिन आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है. प्रियजनों से मुलाकात होगी. क्या न करें- आज नवीन कार्यों का चुनाव करने जा रहे हैं तो बिना सोचे-समझे कोई निर्णय न लें.

 

कर्क (Cancer) : आज के दिन मित्रों-परिवारजनों के साथ संबंधों में कुछ कड़वाहट उत्पन्न हो सकती है. क्या न करें- आज आप किसी भी प्रकार के अनावश्यक विवादों से बचें. वरना किसी अनर्थ की संभावना है.

 

सिंह (Leo) : आज आर्थिक योजना बनाने का यह शुभ समय है. एकाग्रतापूर्वक कार्य करने से आपको सफलता जरूर मिलेगी. क्या न करें- आज किसी उच्च अधिकारी से बौद्धिक चर्चा न ही करें.

 

कन्या (Virgo) : आज आपके परिश्रम को उचित सम्मान मिलेगा एवं नई जिम्मेदारी का भार भी आपके कंधों पर डाला जाएगा. इससे भविष्य के लिए कुछ अच्छा होने के आसार हैं. क्या न करें- खान-पान को असंयमित न होने दें.

 

तुला (Libra) : आज के दिन आप दुर्घटना से बचकर चलिएगा. बाहर के खान-पान से भी सेहत बिगडऩे की संभावना है. क्या न करें- आज व्यावसायिक मामलों में धैर्य न खोएं. थोड़ा संयम से काम लें.

 

वृश्चिक (Scorpio) : आज शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक प्रसन्नता का आपको अनुभव होगा. क्या न करें- आज किसी भी तरह की लापरवाही बरतना ठीक नहीं होगा. दूसरों के कार्यों में हस्तक्षेप करने से बचें.

 

धनु (Sagittarius) : आज के दिन सुंदर वस्त्राभूषण और भोजन का अवसर आपको प्राप्त हो सकता है. क्या न करें- आज किसी बात को लेकर समस्या आ सकती है, इसलिए किसी भी तरहï के विवादों से दूर रहें.

 

मकर (Capricorn) :आज के दिन माता या पिता की तबीयत खराब हो सकती है. आपका समय आनंद-प्रमोद में बीतेगा. क्या न करें- आज अपने मित्रों से किसी प्रकार का विवाद न करें.

 

कुंभ (Aquarius) : अधूरे कार्यों की पूर्णता के लिए आज का दिन अत्यंत शुभ है. परिवार में उल्लास का माहौल रहेगा. क्या न करें- आज अन्य लोगों के साथ बातचीत के दौरान क्रोध पर काबू रखें.

 

मीन (Pisces) : आज का दिन शारीरिक व मानसिक रूप से उद्वेगपूर्ण रहेगा. आकस्मिक धन खर्च होने की संभावना है. क्या न करें- आज संपत्ति से जुड़े मसलों में ज्यादा जल्दबाजी नहीं करें.

 

 

Share This Article