NEWSPR DESK- केरल के कोल्लम जिले के सस्थामकोट्टा मैं 24 वर्षीय महिला अपने घर के अंदर मृत पाई गई महिला के परिवार का आरोप है कि दहेज को लेकर पति उसे प्रसारित कर रहा था बैचलर ऑफ आयुर्वैदिक मेडिसिन एंड सर्जरी की छात्रा वीस्मया ने किरण शादी के जो कोल्लम जिले का मूल निवासी है और मोटर वाहन विभाग में सहायक मोटार वाहन निरीक्षक के रूप में काम करता है दोनों की शादी पिछले साल हुई थी.
आपको बता दें कि शादी के 1 साल बीतने के बाद भी वाहन को लेकर हर दिन पति किरण ने अपने शादीशुदा पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था और मारपीट करता था यहां तक की फोटोस भी शेयर किए थे जिसमें हाथ पीठ चेहरे और कंधे पर कई चोट लगी निशान भी दिखाई दे रही थी.
वही आपको बता दें कि दहेज के लिए मारपीट किया जाता था जिसके बाद किरण ने गाड़ी के बदले पैसे की मांग की इसे लेकर वह विस्मया से लड़ता और मारपीट करता था.
मिली जानकारी के अनुसार विस्मया की लाश फंदे से लटकी हुई मिली जिसके बाद पुलिस ने अननेचुरल डेथ का मामला दर्ज किया साथ ही किरण की गिरफ्तारी के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया परिवार की मांग है कि किरण पर हत्या का मुकदमा चलाया जाए.