जेडीयू ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है. नई टीम में 33 फिसदी पदों पर महिलाओं का चयन किया गया है. इस नई टीम में 29 उपाध्यक्ष, 60 महासचिव, 114 सचिव, 1 कोषाध्यक्ष एवं 7 प्रदेश प्रवक्ता हैं. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने गुरूवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी है l जदयू की नई प्रदेश कमेटी का गठन किया है. इस बार जदयू ने महिलाओं को संगठन में एक तिहाई हिस्सेदारी दी है. कोरोना के कारण कमेटी विस्तार का कार्यक्रम टाल दिया गया था. हालांकि अब इसका विस्तार कर दिया गया है
बिहार चुनाव के बाद पहली बार पार्टी में व्या पक स्तर पर फेरबदल किया गया है. पार्टी के नई प्रदेश कमेटी का ऐलान करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि प्रदेश की नई टीम में सामाजिक संतुलन बरकरार रखते हुए समाज के हर वर्ग के सदस्यों को पार्टी में जगह दी गई है. उन्होंने बताया कि पार्टी ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए प्रदेश की नई टीम में 33 फीसदी से अधिक महिलाओं को शामिल किया है.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की प्रेरणा से पार्टी के नए प्रदेश कमेटी का गठन किया गया. नई टीम में 29 उपाध्यक्ष, 7 महासचिव, 114 सचिव, एक कोषाध्यक्ष और 7 प्रवक्ताओं को शामिल किया गया है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू को इनपर पूरा भरोसा है और नई टीम पार्टी की मजबूती के लिए पूरी ताकत से काम करेगी.
इस कार्यक्रम में जदयू प्रदेश अध्य्क्ष ने अन्य मुद्दों पर मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कई बातों पर पार्टी की बात रखी l