NEWSPR डेस्क। बिहार में लॉकडाउन अभी पूरी तरह से खुला नहीं है। इसके बाद भी यहां शराब का कारोबार जारी है। हालांकि शराब धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी करती है, लेकिन धंधेबाज बाज नहीं आ रहे हैं। शराब तस्कर अब गंगा के उस पार से राजधानी में शराब की खेप ला रहे हैं। इसकी सूचना पुलिस की मिली, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और एक मारूती कार को पकड़ा। मारूती कार को पकड़ने के बाद पुलिस की आंखें खूली की खूली रह गई। कार से शराब की 400 बोतलों बरामद किया गया।
मामला पटना सिटी इलाके का है। यहां दमराही घाट के पास पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि गंगा पार से शराब का खेप आने की सूचना मिली थी ,जिसके आधार पर पुलिस की टीम छापेमारी करने गई। जहाँ शराब कारोबारी पुलिस को देख कर अपना मारुति कार छोड़ कर फरार हो गए । वहीं कार से 400 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है। कार के नंबर का बैज्ञानिक अनुशंधान कर इसके मालिक का पता लगाया जा रहा है और शराब कारोबारी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।