मात्र 1 सवारी लेकर एयर इंडिया का विमान INDIA से UAE, क्यों हुआ ऐसा, जानिए

Rajan Singh

NEWSPR DESK- संयुक्त अरब अमीरात (UAE) स्थित भारतीय व्यवसायी एस पी सिंह ओबेरॉय हाथ में इकॉनमी-क्लास का टिकट लेकर अमृतसर से दुबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार हुए तो वह आश्चर्यचकित थे.

दरअसल उन्होंने पूरे विमान में अपने अलावा किसी को नहीं पाया. एक अधिकारी ने कहा कि ओबेरॉय, जिनके पास संयुक्त अरब अमीरात में 10 साल के लंबे निवास की अनुमति देने वाला गोल्डन वीजा है, वह राष्ट्रीय वाहक की दुबई जाने वाली तीन घंटे की उड़ान में एकमात्र यात्री थे, जो बुधवार को सुबह लगभग 3.45 AM अमृतसर से रवाना हुए थे.

उड़ान के दौरान उन्होंने चालक दल के सदस्यों के साथ तस्वीरें खींचीं. बिना किसी बाधा के साथ यात्रा की. पीटीआई के अनुसार एयर इंडिया ने इस मामले पर अभी कोई बयान नहीं दिया है. पिछले पांच हफ्तों में यह तीसरी बार था जब दुबई की उड़ान में सिर्फ एक यात्री था.

19 मई को, भावेश जावेरी नाम का एक 40 वर्षीय व्यक्ति अमीरात की मुंबई-दुबई फ्लाइट में अकेले यात्री थे. तीन दिन बाद ओसवाल्ड रॉड्रिक्स नाम का एक और व्यक्ति एयर इंडिया की मुंबई-दुबई उड़ान में अकेला यात्री था.

Share This Article