NEWSPR/DESK : STET 2019 में व्यापक धांधली के खिलाफ आज आइसा और इनौस के आह्वान पर भोजपुर, गया, नालन्दा और पटना के सैंकड़ों शिक्षक अभ्यर्थियों ने अपने आक्रोश का इजहार करते हुए पटना में प्रदर्शन किया. शिक्षक अभ्यर्थी सातवें चरण की शिक्षक बहाली में मेरिट लिस्ट की आड़ में हो रही धांधली का विरोध कर रहे थे और सभी एससटेट उतीर्ण अभ्यर्थियों की तत्काल बहाली की मांग कर रहे थे. प्रशासन के उदासीन रवैये ने उन्हें और आक्रोशित कर दिया , फलस्वरूप उन्होंने बोर्ड के मेन गेट को तोड़ डाला और घण्टों नारे लगाते रहे.
बाद में जिला प्रशासन आया और माले विधायक मनोज मंजिल व संदीप सौरभ के हस्तेक्षप के बाद आज 4 बजे शिक्षा मंत्री, बिहार से वार्ता का समय निर्धारित हुआ.
पर्दाशनकरियों को संबोधित करते हुए मनोज मंजिल ने कहा कि जब 37 हजार बहालियों के विरुद्ध महज 30599 अभ्यर्थी ही क्वालिफाइड हुए हैं, तब फिर व्यापक पैमाने पर अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट की आड़ में बाहर कैसे कर दिया गया? हमारी मांग है कि एसटेट 2019 में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों का नियोजन हो. यदि सरकार नहीं मानती है तो वह व्यापक आंदोलन झेलने को तैयार रहे.
संदीप सौरभ ने कहा कि STET_2019 के परिणाम में बड़ा घोटाला सामने आ चुका है. सरकार को इसे अविलंब ठीक करना होगा. हमें न तो कोई कमिटी चाहिए न सांत्वना चाहिये. शिक्षकों के पद यूं ही खाली पड़े हुए हैं, इसलिए अविलंब सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट में जगह मिले और उनकी नियुक्ति सुनिश्चित की जाए.
अभ्यर्थियों ने कोटिवार व विषयवार सभी अर्हता हासिल अभ्यर्थियों की लिस्ट भी सार्वजनिक करने की मांग की. कहा कि जब शिक्षा मंत्री, शिक्षा मंत्रालय के प्रधान सचिव ने यह कहा था कि सभी qualified अभ्यर्थियों की नौकरी पक्की मानी जाए, तो अब वे हमारे जीवन के साथ खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं?
अंदोलन के दबाव में 4 बजे मनोज मंजिल और संदीप सौरभ के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से शिक्षा मंत्री ने किया मुलाकात.शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार के तरफ से गलती हुई है. सभी क्वालिफाइड अभ्यर्थियों को बहाल किया जायेगा जिससे सम्बंधित पत्र सोमवार तक जारी कर दिया जायेगा.
प्रदर्शन का नेतृत्व इंकालबी नौजवान सभा के राज्य सचिव सुधीर कुमार, आइसा के राज्य सचिव शब्बीर कुमार, राज्य सह सचिव आकाश कश्यप,शिवप्रकाश रंजन, पप्पू कुमार, विकास यादव, कार्तिक पासवान, तारिक अनवर, आदि छात्र-युवा कर रहे थे