NEWSPR/DESK : बिहार से जुड़ी तमाम अपडेट्स
- दरभंगा -प्लेटफर्म नंबर 1 पर शुक्रवार की शाम एक बार फिर बम की अफवाह से अफरा-तफरी मच गई। नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से आए मोबाइल डिवाइसेस के एक पार्सल में आवाज होने के बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया जांच की गई तो संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई।
- बेगूसराय- बढ़ते अपराध के बीच सात थाना अध्यक्ष को किया गया इधर से उधर। आठ पुलिस पदाधिकारियों का भी किया गया तबादला। एसपी अवकाश कुमार ने किया तबादला। मटिहानी और फुलवरिया के हटाए गए थानाध्यक्ष
- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट गया औरंगाबाद जिलों के लिए 2 से 3 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट बज्रपात और बारिश को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट
- पटना- जलजमाव पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का बयान नगर निगम स्थिति के स्थाई समाधान के लिए प्रयासरत पहले इतनी बारिश होने पर काफी जलजमाव हो जाता था पहले से स्थिति में हुई काफी सुधार- तारकिशोर प्रसाद
- नालंदा- वज्रपात से 20 वर्षीय किसान की मौत सरमेरा थाना इलाके के पुरानी इसुआ गांव की घटना
- वैशाली- लूट की योजना बनाते 4 अपराधी गिरफ्तार 4 देशी कट्टा, 4 मोबाइल ओर एक बाइक बरामद औधोगिक थाना के हिलालपुर गांव के पास हुई गिरफ्तारी वैशाली एसपी के निर्देश पर हाजिपुर सदर एसडीपीओ की कार्रवाई
- पटना- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल का बयान तेजस्वी के 3 महीने में सरकार गिराने पर दिया ब्यान तेजस्वी पथ निर्माण मंत्री रहते अपने क्षेत्र में पुल नहीं बनवा सके समझा जा सकता है कि चोरों ने अपने कार्यकाल में कैसा किया काम
- खगड़िया- बाल सुधार गृह से 5 बाल बंदी हुआ फरार, सुधार गृह की खिड़की तोड़कर हुआ फरार, फरार बंदियों के तलाश में जुटी पुलिस, दो खगड़िया का और तीन बेगूसराय का रहने वाला है बाल बंदी, चित्रगुप्तनगर थाना इलाके का मामला
- बेगूसराय- कुख्यात सुनील बिंद हत्याकांड मामला, मामले में नामजद अभियुक्त जीवन निषाद गिरफ्तार, 24 जून की रात शादी समारोह के भोज के दौरान सुनील बिंद की गोली मारकर हुई थी हत्या, चकिया ओपी के बिंद टोली गांव की घटना
- पटना में पेट्रोल ने 100 का आंकड़ा किया पार, आज पटना में पेट्रोल की कीमत 100.14 रुपए
- बाढ़- पंडारक थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी संतोष यादव गिरफ्तार, एक देसी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस हुआ बरामद
- पटना- स्वामी सहजानंद सरस्वती का 71 वां पुण्यतिथि समारोह, सहजानंद सरस्वती को समर्पित स्मारिका का हुआ विमोचन, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित, डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने किया उद्घाटन, बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह मौजूद
- पटना- एजुकेशन विभाग का फैसला, एसटीईटी 2019 में क्वालीफाई सभी अभियार्थी होंगे नियुक्ति के योग, इस संबंध में जारी कर दी गई अधिसूचना, इसी मामले को लेकर हंगामा चल रहा था
- बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग का अलर्ट, भारी वज्रपात को लेकर चेतावनी, कटिहार जिला के हसनगंज, डंडखोरा, कटिहार सदर, मनसाही, प्राणपुर, आजमनगर, बारसोई, कदवा, बलरामपुर प्रखण्ड मे अलर्ट, लोगों से किया घर से बाहर नहीं निकलने की अपील, शाम 4 बजे तक अलर्ट जारी
- आपदा प्रबंधन विभाग का अलर्ट भारी वज्रपात को लेकर चेतावनी कटिहार जिला के हसनगंज, डंडखोरा, कटिहार सदर, मनसाही, प्राणपुर, आजमनगर, बारसोई, कदवा, बलरामपुर प्रखण्ड मे अलर्ट । लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील शाम 4:00 pm बजे तक अलर्ट जारी ।
- बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग का अलर्ट नालन्दा जिला के गिरियक, रहुई, अस्थावां, सरमेरा, बिहारशरीफ, बिन्द, थरथरी में अलर्ट मुंगेर जिला के मुंगेर सदर, जमालपुर, प्रखंड में अलर्ट खगड़िया जिला के अलौली, खगड़िया, चैथम, मानसी, गोगरी, बेलदौर , परबत्ता प्रखंड में अलर्ट
- बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग का अलर्ट लखीसराय जिला के लखीसराय सदर, बड़हिया, पिपरिया, हलसी, चानन, रामगढ़ चैक, सूर्यगढ़ा प्रखंड में अलर्ट, शेखपुरा जिला के शेखपुरा, घाटकुसुम्भा, चेवाड़ा, बरबीघा, शेखोपुर सराय, अरियरी प्रखंड में अलर्ट
- बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग का अलर्ट, भारी वज्रपात को लेकर जारी की चेतावनी, बेगूसाराय, बरौनी, तेघऱा, मटिहानी, बछवारा, मंसूरचक, नावकोठी, चेरियाबरियारपुर, साहेबपुर कमल, बखरी, बीरपुर, डंडारी, गढ़पुरा, बलिया, छौडाही, खोदावन्दपुर, भगवानपुर,, साम्हो अखा कुर्हा प्रखंड में अलर्ट