झारखंड में कोरोना के मामले काफी हद तक कम हो गये हैं। ये मामले घटकर 100 से नीचे आ गये हैं। सूबे में कोरोना संक्रमण के 98 नये मामले सामने आये हैं। इसी दौरान 166 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात भी दी है। हालांकि कोरोना संक्रमण से 3 मरीजों की मौत भी हुई है।
झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले जरूर कम आ रहे हैं। हालांकि अभी भी सतर्कता बरतने की जरूरत है। एक ओर जहां तीसरी लहर की आशंका है, वहीं यहां अभी भी एक हजार से अधिक एक्टिव मामले मौजूद हैं। झारखंड में कोरोना संक्रमण के 1113 एक्टिव मामले हैं।
झारखंड में 98 नये मामले के साथ ही, सूबे में अबतक 3 लाख 45 हजार 28 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 3 लाख 38 हजार 698 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। वहीं अब तक राज्य में 5 हजार 110 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में बोकारो, खूंटी और पूर्व सिंहभूम में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हुई है।