छपरा के महरौली घाट पर नाव हादसा, LIVE VIDEO आया सामने

Patna Desk

जब बीच गंगा में डूबने लगी नाव : छपरा के डोरीगंज थाना क्षेत्र से आज एक हृदय विदारक दृश्य देखने को मिला है जब तेज आंधी और तूफान के समय बालू भरी एक नाव बीच गंगा जी में हिचकोले खाते हुए डूबने लगी और इस पर सवार सभी व्यक्ति किसी तरह अपनी जान बचाकर नदी मैं कूद गए और इसी तरह आसपास के अन्य नाविकों ने इन लोगों की जान बचाई ।

तेज-आंधी तुफान में फंसी थी नाव : यह पूरी घटना छपरा जिले के डोरीगंज घाट के पास हुई है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह नाव आरा की हल्दी छपरा घाट से डोरीगंज के महरौली घाट के तरफ आ रही थी। अभी यह नाव बीच गंगा जी में पहुंची थी कि तभी तेज आंधी और तूफान आ गया और इस नाव पर सवार सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। नाविकों ने इस नाव को संभालने की बहुत कोशिश की लेकिन बालू से भरी होने के कारण और अत्याधिक वजन होने के कारण यह नाव टेढ़ी होने लगी और पानी में बैठने लगी। नाव पर सवार नाविक और अन्य लोग अपनी जान बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दिए।

घटना में कोई हताहत नहीं : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काफी देर तक इस नाव को बचाने के लिए प्रयास किया गया लेकिन तेज आंधी और पानी के कारण यह नाव गंगा जी में समा गई हालांकि इस घटना में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है लेकिन फिर भी एक बड़ा हादसा है।

Share This Article