NEWSPR/DESK : गिरिडीहः देवरी के मनकडीहा गांव के फुरचवा नदी में रविवार को डूबने से 12 वर्षीय छात्र अभय कुमार की मौत हो गयी. काफी प्रयास के बाद मृतक छात्र के शव को नदी से बाहर निकाला जा सका. छात्र की मौत से गांव में मातम है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी मिलने के बाद देवरी थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मनकडीहा गांव निवासी जागेशवर दास का बेटा अभय कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव के फुरचवा नदी में नहाने गया हुआ था. नहाने के क्रम में अभय अपने दोस्तों से दूर नदी में गड्डे की और चला गया. जहां काफी अधिक गहरा पानी था. गहरे पानी में अभय को डूबते देख उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली l
जिसके बाद दोस्तों ने अभय को बचाने के लिए ग्रामीणों से सहयोग मांगा, तो परिजन भी ग्रामीणों के साथ पहुंचे. इसके बाद अभय को नदी से काफी प्रयास के बाद बाहर निकाला गया. जिसके बाद इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने अभय के मृत होने की पुष्टि की l