NEWSPR डेस्क। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ, जहां एक खड़ी डबल डेकर बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद जिले के नगला खंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस खराब होने की वजह से सड़क किनारे खड़ी थी। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने खड़ी बस में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोग पहुंच गए और हादसे की जानकारी पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य में जुट गई।
पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पांच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की मानें तो यह बस राजस्थान से लखनऊ जा रही थी, तभी नगला खंगार क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेसवे के 61 किलोमीटर माइलस्टोन के पास खराब हो गई। हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, दो यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिरोजाबाद में हुई मार्ग दुर्घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ दुख जताया है। साथ ही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंच कर पीड़ितों की सहायता करने के निर्देश दिए। घायलों को भी बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।