औरंगाबाद में अंधविश्वास के चक्कर में हैवानियत, बुजुर्ग पति-पत्नी की निर्मम हत्या

Patna Desk

पति-पत्नी की पीट-पीटकर हत्या : औरंगाबाद में अंधविश्वास के चक्कर में हैवानियत हुई है। दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या हो गई है। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के जमुआईन गांव की है। बुधवार की सुबह करीब पाँच बजे के आस पास पारंपरिक हथियारों से लैस ग्रामीणों की भीड़ ने उत्पात मचाया। गांव की 55 वर्षीय पनवा देवी और 60 वर्षीय उसके पति फकीरा भुईया की निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि टांगी, गड़ासा और कुदाल से काटकर दोनों की जान ली गई है।


दल बल के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारी : घटना की सूचना पर मदनपुर सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता दल बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। इधर मिली जानकारी के अनुसार मदनपुर थाने की पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
गांव के कुछ लोगों की बिगड़ गई थी तबीयत : बताया जाता है कि फकीरा भुइयां तंत्र विद्या से गांव में झाड़-फूंक का काम करता था। इसी दौरान गांव में कुछ लोगों की तबियत बिगड़ गई थी और उसका आरोप ग्रामीणों ने फकीरा भुइयां पर लगाया था। मंगलवार की रात इसी बात को लेकर जमकर बहस हुई थी, लेकिन विवाद न बढ़े इसके लिये आपसी समझौते कराए गए। लेकिन समझौते के बाद बुधवार की सुबह फकीरा और उसकी पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई।

Share This Article