NEWSPR/DESK : बिहार से जुड़ीं तमाम अपडेट्स
- मुजफ्फरपुर – पोखर के पानी मे डूबने से शौच गए किशोर की मौत, गांव में छाया मातम, पानापुर करियात ओपी क्षेत्र के बंगरा चौपान गांव की घटना
- मुजफ्फरपुर~ पीकअप पर लदी ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, करजा पुलिस ने की कार्यवाई, शराब साथ तीन तस्कर हुए गिरफ्तार, तहखाने में छुपाकर शराब ले जा रहे थे तस्कर
- दरभंगा – कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक शशि भूषण हजारी का हुआ निधन, दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में चल रहा था उनका इलाज, गुरुवार की सुबह 3 बजकर 25 मिनट पर हुई मौत, पिछले कुछ दिनों से चल रहे थे बीमार।
- औरंगाबाद –नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर वार्ड नंबर दो में हथियारबंद अपराधियों ने बीती रात बीएमपी से सेवानिवृत हुए दरोगा की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए।मृतक की पहचान शिवमूरत तिवारी के रूप में की गई है।
- पहाड़ी नदी मसान उफान पर आधा दर्जन से अधिक गॉव नदी के कटाव के चपेट में रामगनर प्रखण्ड के शेरवा, बहुआरी, इनरबरवा,जोगिया में मसान नदी से कटाव तेज हो गया है मसान नदी कटाव से आधा दर्जन गांव के लोग भयभीत है
- बीसीआई ने वकीलों के आचरण को लेकर कानून में किये गये संशोधन पर फिलहाल अमल नही करने का निर्णय लिया है।बीसीआई के चेयरमैन ने इस संशोधन को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला किया है।उन्होंने संशोधन कानून पर पुनः विचार करने के लिए एक कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया है
- पटना – रानी तालाब थाना क्षेत्र के जितेन पुर गांव में पुलिस पर हमला पुलिस अपराधियों को पकड़ने गई थी इसी दौरान लोगों ने हमला कर दिया कई पुलिसकर्मी को चोटे लगी हैं पुलिसकर्मी की राइफल छीन ली गई है पुलिस का कहना है कि हमले में बालू माफिया शामिल थे कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है
- जहानाबाद में पलामू एक्सप्रेस से टकराई ट्रक* पटना से बरकाकाना आने वाली ट्रेन से टकराई ट्रेन गलत तरीके से ट्रैक पार करने के कारण हुआ हादसा हादसे में ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित, ट्रक ड्राइवर घायल अप और डाउन लाइन पर यातायात पूरी तरह से बाधित
- अंजली गोयल को मिला पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक का अतिरिक्त पदभार* : 30.06.202 बनारस रेल इंजन कारखाना की महाप्रबंधक अंजली गोयल को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है । अंजली गोयल 1985 बैच की भारतीय रेल लेखा सेवा के अधिकारी हैं ।
- एनआईए ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, मलिक और मोहम्मद नासिर खान दोनों की गिरफ्तारी शामली उत्तर प्रदेश से हुई है, सिकंदराबाद से चलकर दरभंगा आने वाली सिकंदराबाद एक्सप्रेस के पार्सल वैन में हुए विस्फोट के मामले में दोनों की गिरफ्तारी हुई है ।
- पटनासिटी — पिस्टल दिखा कर बाइक सवार से पांच लाख रपये कैश और मोबाइल की लूट , तीन बाइक से थे लुटेरे , सड़क पर ओभरटेक कर घटना को दिया अनजान , पीड़ित नालंदा के चंडी से बिका हुआ जमीन का पैसा लेकर पटनासिटी जारहा था , फतुहां थाना के नयका रोड के पास NH 30 A पर हुई घटना ।
- जहानाबाद पटना गया रेल खण्ड के कड़ौना हॉल्ट के समीप पटना से आ रही पलामू एक्सप्रेस की हुई टक्कर,ट्रैन परिचालन हुआ बाधित।
- पशु मत्स्य विभाग विभाग में अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिला मत्स्य पदाधिकारी जिला गव्य विकास पदाधिकारी का तबादला किया गया है सभी अधिकारियों को 1 सप्ताह के अंदर नया स्थान पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है
- मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर डीएम ने 19 राजस्व कर्मचारियों का किया तबादला