गुलशन कुमार हत्याकांड मामला, बरकरार रहेगी दोषियों की सजा? कुछ देर में आएगा फैसला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गुलशन कुमार हत्या मामले से जुड़ी याचिकाओं पर बॉम्बे हाई कोर्ट आज यानी गुरुवार को फैसला सुनाएगा. टी-सीरीज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार को 12 अगस्त 1997 में मुंबई के जुहू इलाके में मारा गया था. इसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था, वहीं कुछ पर मुकदमे चल रहे हैं.

गुलशुन कुमार हत्या केस से जुड़ी चार याचिकाओं पर बॉम्बे हाई कोर्ट को सुनवाई करनी है. जस्टिस जाधव और जस्टिस बोरकर इस पर फैसला सुनाएंगे. गुलशन कुमार से जुड़ी कुल चार याचिकाएं बॉम्बे हाई कोर्ट में आई थीं. इसमें तीन अपील रऊफ मर्चेंट, राकेश चंचला पिन्नम और राकेश खाओकर को दोषी ठहराए जाने के खिलाफ थीं. वहीं अन्य याचिका महाराष्ट्र सरकार ने दायर की थी.

यह रमेश तौरानी को बरी करने के खिलाफ थी. उनपर हत्या के लिए उकसाने का आरोप था, जिससे उनको बरी कर दिया गया था. मर्चेंट को गुलशन कुमार हत्या के केस में दोषी ठहराया था. अप्रैल 2002 में उसे उम्रकैद की सजा मिली थी. फिर 2009 में वह पैरोल लेकर बाहर आया और बांग्लादेश भाग गया. फिर बाद में उसे बांग्लादेश से भारत लाया गया था.

Share This Article