समस्तीपुर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की हुई कोरोना से मौत, बिहार में जारी है कोरोना का कहर

Sanjeev Shrivastava

पटनाः शनिवार को बिहार में कोरोना के के 349 नए मरीज मिलने के बाद बिहार में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हजार 460 हो गई है। कोरोना संक्रमण से शनिवार को पटना एम्स में इलाज के दौरान हुई समस्तीपुर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) सुनील कुमार तिवारी की मौत हो गई। डीपीओ की मौत पर शिक्षा विभाग ने गहरा दुख जताया है। साथ ही अपने शोक संदेश में कहा है कि इस दुख की घड़ी में पूरा विभाग ममार्हत और स्व. तिवारी के परिजनों के साथ खड़ा है।

शिक्षा विभाग के मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, अपर मुख्य सचिव आरके महाजन, माध्यमिक निदेशक गिरिवर दयाल सिंह, बिहार शिक्षा सेवा संघ के अध्यक्ष विनोदानंद झा, सचिव अमित कुमार सहित विभागीय अधिकारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

बता दें कि बिहार स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार शाम 4 बजे तक के अपने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 546 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि फिलहाल बिहार में 2 हजार 880 एक्टिव मरीज हैं।

इस दौरान बिहार के स्वास्थ विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 277 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 8 हजार 488 है। स्वास्थ विभाग ने बताया कि बिहार में रिकवरी दर 74.09% है। वहीं अब तक बिहार में कुल 88 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस दौरान विभाग ने बताया कि विगत 24 घंटे में बिहार में कुल 7 हजार 930 सैम्पलों की जांच हुई है। अब तक बिहार में कुल 2 लाख 51 हजार 97 किए जा चुके हैं।

Share This Article