पटना: विशेष अभियान के तहत शनिवार को पटना समेत राज्यभर में हेलमेट-सीटबेल्ट के साथ मास्क जांच का अभियान चलाया गया। यह अभियान जिलों में भी डीटीओ, एमवीआई, ईएसआई और ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट, सीटबेल्ट, बिना मास्क लगाए वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि हेलमेट सीट जांच अभियान के साथ कई जिलों में रोको टोको अभियान के तहत बिना मास्क लगाए वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। सभी जिलों में चले अभियान के दौरान कुल 597 वाहनों चालकों पर लगभग कुल लगभग 25.8 लाख रुपया का जुर्माना लगाया गया।
परिवहन सचिव ने बताया कि वाहन चलाने के दौरान वाहन चालक एवं उसमें सवार यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। बिना मास्क पहने वाहन चलाते या वाहन में सवार पाए जाने पर संबंधित वाहन चालकों पर करवाई की जाएगी। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सभी लोगों को मास्क लगाना आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि जब तक बहुत जरूरी न हो यात्रा से दूरी बनाए रखें।
हर शनिवार को विशेष हेलमेट-सीटबेल्ट जांच अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही शनिवार और अन्य दिनों में मास्क जांच का अभियान विभिन्न ऑटो स्टैंड और बस स्टैंड में चलाया जाएगा।