NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में बाढ़ के पानी में डूबने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों ने एक शव को उसी समय बरामद कर लिया है, जबकि 2 अन्य शवों की तलाश NDRF की टीम ने की। बताया जा रहा है कि तीनों भैंस को नहलाने गये थे, उसी समय ये हादसा हुआ। मृतकों में बतरदेह गांव निवासी महातम चौधरी (50 वर्ष), नागेंद्र चौधरी (30 वर्ष) और रंजीत कुमार (18 वर्ष) शामिल हैं।
हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र पाल ने स्थानीय अधिकारियों के साथ लापता किसानों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। गोताखोरों की मदद से महातम चौधरी का शव पानी से बाहर निकाला गया। वहीं, नागेंद्र चौधरी व रंजीत कुमार के शव एनडीआरएफ की टीम ने तलाशी के बाद शाम को बरामद किया। एसडीओ ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा. मृतकों के परिजन रामनरेश यादव ने बताया कि तीनों एक ही परिवार के चाचा-भतीजा व पोता थ। भैंस को नहलाने के लिए भागर जलाशय के पास गये हुए थे।