मिली राहत, सीएम नीतीश की कोरोना रिपोर्ट मिली निगेटिव

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्कः बिहार के लिए राहत भरी खबर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोरोना जांच रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में उन्हें कोरोना नेगेटिव पाया गया है। सीएम नीतीश ने अपना नमूना जांच के लिए पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) भिजवाया था। सीएम नीतीश कुमार ने आज अपना सैंपल कोरोना जांच के लिए तब भेजा था जब विधान परिषद के कार्यवाहक सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी।

विधान परिषद शपथ समारोह के बाद जताई जा रही थी आशंका


दरअसल, 1 जून को बिहार विधान परिषद में नव निर्वाचित एलएलसी का शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम हुआ था। विधान परिषद के कार्यवाहक सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सभी 9 नवनिर्वाचित एमएलसी को शपथ दिलाई थी। इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने भी मंच पर मौजूद थे। आज अवधेश नारायण सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। अवधेश नारायण सिंह को इलाज के लिए एम्स-पटना के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है। अवधेश नारायण सिंह और उनके परिवार के सभी सदस्यों को बुखार था, जिसके बाद शुक्रवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान की टीम ने उनके नमूने एकत्र किए गए थे।


अब तक पांच विधायक कोरोना पॉजिटिव

अवधेश नारायण सिंह राज्य के पांचवें विधायक हैं, जिन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इससे पहले मंत्री विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी को वायरस से संक्रमित पाया गया था। इनके अलावा बीजेपी विधायक जिबेश कुमार मिश्रा, कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह और आरजेडी विधायक शाहनवाज आलम भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच, वरिष्ठ आरजेडी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को बीमारी से ठीक होने के बाद एम्स से छुट्टी दे दी गई।

Share This Article