जमींदारों की जमीन पर पर्चाधारी भूमिहीनों ने कर लिया कब्जा, कहा – पूर्व में हमें जमीन से किया गया था बेदखल, जानिए कहां का है मामला

Sanjeev Shrivastava

बगहाः बगहा के रामनगर के बरगजवा गांव में पर्चाधारी भूमिहीनों ने जमींदारों की जमीन पर हमला बोल दिया। कानून हाथ में लेकर जमीन पर कब्जे के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग उतर गए। भूमिहीनों का आरोप है कि वर्षों पूर्व उन्हें सरकार की ओर से बसने के लिए बासगीत का पर्चा मिला लेकिन जमीन नहीं मिली। उनका कहना था कि पूर्व में सरकारी मुलाजिमों ने जमींदारों के प्रभाव में उन्हें जमीन से बेदखल कर दिया। वहीं मामला सामने आने के बाद गांव में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। प्रशासन का कहना है कि फिलहाल हालात नियंत्रण में है।

कोर्ट में चल रहा है मामला

पर्चाधारी भूमिहीनों ने बताया कि जमीन का मामला चल रहा है। इसके बाद भी भूधारियों ने जमीन बेचना शुरू कर दिया। जब हमने इस जगह पर घर बनाने का काम शुरू किया तो प्रशासन ने उस पर रोक लगा दी। हम लोगों से कहा गया था कि मामला निपटने तक किसी प्रकार का निर्माण नहीं किया जाएगा, और जमीन परती रखा जाएगा। लेकिन गुपचुप तरीके से खेती कराया जा रहा है। जिसका हम विरोध कर रहे हैं।

वहीं प्रशासन ने न्यायालय में मामला होने का हवाला देकर बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया। एसडीएम विशाल राज ने बताया कि गांव मे दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर स्थिति यथास्थिति बरकरार रखने का निर्देश दिया गया है

TAGGED:
Share This Article