NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश का जनता दरबार चल रहा है। वो लोगों से फरियाद सुन रहे हैं। इस दौरान उनके उनके दरबार में उनके ही ड्रीम प्रोजेक्ट की कलई खुल गई। फरियादियों ने सीएम नीतीश कुमार के 7 निश्चय योजना की पोलपट्टी खोलकर रख दिया। जनता दरबार में नल जल योजना से संबंधित कई फरियाद नीतीश कुमार के पास आये, जिसको सुनने के बाद नीतीश कुमार भी भौचक रह गये और तुरंत जांच करने के निर्देश दिये। फरियादियों ने यह शिकायत की कि नल जल योजना में भारी गड़बड़ी देखने को मिल रही है।
मुजफ्फफर के कटरा और पश्चिम चंपारण के चनपटिया से आये शिकायतकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ने कहा कि जन-जल योजना में भारी गड़बड़ी है। फरियादियों की शिकायत थी कि नल जल योजना के तहत जो काम कराया गया है, आधा अधूरा है, नाम के लिए पानी की टंकी लगा दी गई है, लेकिन नल में जल ही नहीं आता. फरियादियों की यह भी शिकायत थी कि योजना में गड़बड़ी की शिकायत करने पर अधिकारी सुनते तक नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने तत्काल इस मामले में पंचायती राज विभाग को संज्ञान लेने के लिए कहा। मुख्यमंत्री इस बात को लेकर परेशान दिखे कि जल नल योजना में गड़बड़ी हो रही है। उन्होंने दोषियों पर तत्काल कार्यवाही का भी निर्देश दिया।