NEWSPR डेस्क। बिहार में सुशासन राज है, लेकिन अपराधी यहां कितना बेखौफ हैं, पटना की एक घटना से आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं। यहां बीजेपी के एक बड़े नेता के घर चोरी हुई है। ये चोरी पूर्व मंत्री प्रेम कुमार के घर हुई है। यूं तो बिहार में चोरी की वारदात कोई बड़ी घटना नहीं है, लेकिन चोरों ने इस बार उस घर को निशाना बनाया है जो बिहार पुलिस के कप्तान यानी डीजीपी एसके सिंघल के सरकारी आवास से ठीक बगल में है। बताया गया की चोरों ने पूर्व मंत्री के घर से 2.25 लाख की संपत्ति उड़ा ली, और तो और जब चोरों का मन इतने से नहीं भरा तो वो पूर्व मंत्री के घर में मौजूद लॉकर को भी अपने साथ लेते गए।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार का सरकारी आवास सर्कुलर रोड में है। यह वीवीआइपी जोन है। इसी सड़क पर बिहार के उपमुख्यमंत्री से लेकर विधानसभा अध्यक्ष और अन्य मंत्रियों का आवास है। कई जज और बड़े अधिकारी के भी बंगले हैं लेकिन 3 सर्कुलर स्थित पूर्व मंत्री प्रेम कुमार के आवास में 17 जुलाई को चोरी हो गई। चोरी की इस घटना के बारे में सचिवालय थाने को जानकारी दी गई। मंत्री रह चुके प्रेम कुमार जानते थे कि यह खबर अगर मीडिया में आएगी तो सरकार और पुलिस की फजीहत होगी लिहाजा पुलिस के आग्रह पर वह 3 दिनों तक के चुप रहे लेकिन आखिरकार उन्होंने अब यह राज खोल दिया है। पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि पुलिस को उनके बेटे की तरफ से घटना की जानकारी दी गई थी। पुलिस के अधिकारियों ने कहा था कि 3 दिनों में वह चोर को पकड़ लेंगे लेकिन जब 3 दिन गुजर गए तो आखिर वह सब को जानकारी दे रहे हैं।